गुलाबबाग पाट व्यवसायी भवन में विशेष कार्यशाला आयोजित
घर से बूथ तक जाकर भाजपा का संकल्प पहुंचाएंगे पार्टी कार्यकर्ता
पूर्णिया. शहर के गुलाबबाग में आयोजित भाजपा के पूर्णिया विधानसभा बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला में पार्टी कार्यकर्ताओं को सशक्त बूथ तैयार करने के लिए कई टिप्स और टास्क दिए गये. इस मौके पर बूथ सशक्तिकरण, सोशल मीडिया की भूमिका,बूथ पर किए जाने वाले कार्य तथा नये मतदाता जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी और टीवी स्क्रीन पर तकनीकी रूप से सशक्त बूथ तैयार करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया. कार्यशाला में कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर भाजपा के संकल्प को बूथ स्तर तक पहुंचाने की शपथ ली. पाट व्यवसायी भवन परिसर में आयोजित कार्यशाला की शुरुआत विधायक विजय खेमका, भाजपा केंद्रीय टीम की नेत्री मीणा बनर्जी, अनुश्री पूनिया, जिला प्रभारी आलोक भगत, जिला अध्यक्ष मनोज सिंह तथा मंडल अध्यक्षों द्वारा संयुक्त रूप से दीप जला कर की गई. इस मौके पर पूर्णिया सदर क्षेत्र के सभी 41 शक्ति केंद्रों के प्रमुख, प्रभारी तथा पांच मंडलों के सभी पदाधिकारी मौजूद थे जिन्हें अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर विधायक श्री खेमका ने भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की जनता का अटूट विश्वास है.
घर-घर पहुंच रहा है योजनाओं का लाभ: विधायक
विधायक श्री खेमका ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, जलापूर्ति सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. सरकार की विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि घर-घर योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है. विधायक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सक्रिय हैं और वर्ष दो हजार से लगातार पूर्णिया में कमल खिल रहा है. इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से मेरा बूथ सबसे मजबूत के मंत्र के साथ काम करने का आह्वान किया. जंगलराज की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि मतदाता तुष्टिकरण,भ्रष्टाचार, परिवारवाद और संविधान विरोधी ताकतों को करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं.
कार्यशाला में की गयी लाभकारी योजनाओं की चर्चा
जिला प्रभारी आलोक भगत ने एनडीए सरकार की लाभकारी योजनाओं की चर्चा की जबकि जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं को बूथ जीता चुनाव जीता का संकल्प दिलाया. प्रदेश नेत्री ने महिलाओं मिले अधिकारे सम्मान और योजनाओं पर चर्चा की. महिलाओं के नाम की चर्चा की. कार्यशाला की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष पवन सहनी और मंच संचालन जिला प्रवक्ता विजय माझी कर रहे थे.इसमौके पर भाजपा नेत्री तारा साह,रीना मल्लिक,डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता, पानो देवी, डालचंद संचेती, अवधेश साह, जिला महामंत्री अरुण राय पुलक, संजीव सिंह, संजय पोद्दार, राहुल सिंह, मनोज गोश्वामी, मनोज सिंह, गोपाल सिन्हा, संगीत वर्मन, सरिता राय, अनुपमा झा, पंकज कुमारी, विनय साह सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है