श्रीनगर. प्रखंड के सिंघीया पंचायत के ग्राम डमहेली के नवीनीकृत आंगनबाड़ी केंद्र सख्या एक का उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अमृता वर्मा, सुपरवाइजर संगीता जायसवाल, नूतन मौर्य एवं वार्ड सदस्या चम्पा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस मौके पर सीडीपीओ अमृता वर्मा ने कहा कि इस आंगनबाड़ी भवन का नवीकरण कार्य हृदय परियोजना के अंतर्गत किया गया है. इस नवीनीकृत आंगनबाड़ी में बच्चों को पढ़ने तथा उन्हें समझने के किए बाला पेंटिंग आधारित विनाइल पेस्टिंग की गयी है जिसे बच्चे इसे जिज्ञासापूर्वक देखकर, पढ़कर याद कर सकेंगे . बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में आने की प्रेरणा भी मिलेगी. आंगनबाड़ी सुपरवाइजर संगीत जायसवाल एवं नूतन मौर्य ने नवीकृत आंगनबाड़ी के बारे में बताया कि बच्चों के लिए तीस कुर्सी टेबल सेट और सेविका को बैठने के लिए कुर्सी टेबल सेट मुहैया कराया गया है. अभी तक हृदय परियोजना से प्रखंड में दो आंगनबाड़ी केंद्र का नवीकरण कार्य किया गया है . इस कार्यक्रम में केजीविके के सहायक प्रबंधक धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि हृदय परियोजना के माध्यम से हंसेली के केंद्र संख्या एकसठ और डमहेली के केंद्र सख्या एक का नवीकरण हुआ. नवीकरण कार्य कराने का उद्देश्य यह है कि अंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों को ऐसा माहौल दिया जाए जिससे बच्चों की उपस्थिति और उनके शिक्षा स्तर को बेहतर किया जा सके. इस अवसर पर हृदय परियोजना के सहायक प्रबंधक पूनम कुमारी, शिव प्रकाश शिवम, विद्यालय प्रभारी अर्जुन आदित्य, सेविका सरिता हांसदा, रंजू देवी, सिरोमानी देवी, आनीला देवी रूबी कुमारी, जयमाला कुमारी,रेनू कुमारी मंजुला टूड्डु , पूर्व समिति सदस्य रामजी मरांडी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है