पूर्णिया. ग्रीन पूर्णिया के अध्यक्ष,समाजसेवी और जाने माने सर्जन डा. अनिल कुमार गुप्ता ने बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत मिलने वाली मासिक पेंशन को 6 हजार से बढ़ाकर 15 हजार किए जाने का स्वागत किया है और कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों के हित में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. डॉ. गुप्ता ने सरकार के इस निर्णय का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय पत्रकारों के सम्मान और कल्याण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. इससे न सिर्फ वर्तमान पत्रकारों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि सेवा निवृत्त पत्रकारों और उनके परिवारों को भी सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्राप्त होगी. डॉ. गुप्ता ने सभी पत्रकारों को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं भी दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है