22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय योग संस्थान ने शक्तिनगर में की नये योग केंद्र की शुरुआत

भारतीय योग संस्थान की पूर्णिया इकाई द्वारा रविवार को शक्तिनगर में नये योग केंद्र की शुरुआत की गयी. इस मौके पर दीप प्रज्ज्वलन व महिलाओं द्वारा सामूहिक सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया.

योग गुरुओं ने कराया आसनों व प्राणायामों का अभ्यास

पूर्णिया. भारतीय योग संस्थान की पूर्णिया इकाई द्वारा रविवार को शक्तिनगर में नये योग केंद्र की शुरुआत की गयी. इस मौके पर दीप प्रज्ज्वलन व महिलाओं द्वारा सामूहिक सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया. फिर, ॐ ध्वनि व गायत्री मंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ा. लंबे गहरे स्वांस के अभ्यास के बाद वृक्ष आसन सीमा मंडल, अर्ध चक्र आसन नूतन सिंह, कोन आसन आरती सिन्हा, मंडुक आसन रीता देवी, मार्जरी आसन ममता श्रीवास्तव, व हास्य आसन बंदना चौधरी द्वारा कराया गया. संस्थान का परिचय व प्राणायामों का अभ्यास जिला प्रधान अजय कुमार सिंह ने किया. जिला प्रधान डॉ एस के सिन्हा ने नियमित योग का हमारे शरीर पर प्रभाव विषय पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन नये केंद्र की प्रमुख शिप्रा सिन्हा द्वारा हुआ. मंच संचालन संगठन मंत्री सतीश चन्द्र श्रीवास्तव ने किया. ललिता यादव, लक्ष्मी देवी, शीला चौधरी, प्रियंका कुमारी, कुमकुम कुमारी, गुड़िया, शिवांगी, दीपिका, जैकलिन, रीना, नव्या, आयुषी, महेश प्रसाद सिन्हा, रौशन ठाकुर, रितेश कुमार, हीरालाल गुप्ता,संजीव कुमार साह, पवन साह आदि की कार्यक्रम में भूमिका रही. सतीश श्रीवास्तव ने भारतीय योग संस्थान के निःशुल्क योग केंद्रों से जुड़कर योग करने का आह्वान किया. शांति पाठ व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel