25 जुलाई को इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा प्रथम चरण का आयोजन
पूर्णिया. अपने स्टार्ट-अप अभियान को लेकर उद्योग विभाग जिले के कर्मठ युवाओं से उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में नये-नये आइडियाज आमंत्रित करने जा रहा है. इसी कड़ी में आगामी 25 जुलाई को जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज में लोगों से स्टार्ट-अप अभियान को लेकर नये बिजनेस आइडिया के लिए उद्योग विभाग द्वारा बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. उक्त संबंध में जानकारी देते हुए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि उद्योग विभाग बिहार पटना के तत्वावधान में बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन राज्य के सभी 38 जिलों में किया जाना है. इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी जिलों से जमीनी स्तर से लगभग 10 हजार बिजनेस आइडिया को एकत्र करना है. उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आगामी 25 जुलाई को पूर्णिया जिले के पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पूर्णिया में स्थापित स्टार्टअप सेल में बिहार आइडिया फेस्टिवल के प्रथम चरण में जिला स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. बताते चलें कि विभाग ने इस आयोजन की सफलता के लिए विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालय, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आदि के छात्र-छात्राओं से इस आयोजन में भाग लेने की अपील की है. इस कार्य के लिए विभाग ने परिमल साह को स्टार्टअप सेल पूर्णिया का नोडल पदाधिकारी बनाया है और विशेष जानकारी के लिए फोन नंबर 7358209468 जारी किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है