पूर्णिया. मधुबनी दुर्गा मंदिर में माता की प्रतिमा का आठवां स्थापना दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह सबसे पहले माता को नया वस्त्र मंदिर के मुख्य पुजारी प्रमोद मिश्रा द्वारा पहनाया गया. फिर, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अनुष्ठान किया गया. सुबह से ही माता की पूजा करने वाले भक्तों की भीड़ मंदिर में लगी रही. संध्या काल में बनारस के पंडितों द्वारा माता की भव्य महाआरती की गई. इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को विभिन्न तरह के फूलों और आधुनिक लाइटों से सजाया गया था. आरती के पश्चात भक्तों के बीच माता का विशेष प्रसाद वितरण किया गया. महाआरती की पूजा समाजसेवी दिवाकर यादव की मां ने की. बनारस से आए हुए महाआरती की पूरी टीम को मधुबनी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ झा और सचिव कपिलदेव प्रसाद द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता, पंकज श्रीवास्तव, श्रीकान्त सिन्हा, विजय सिन्हा, गगन जयपुरियार, राजेश केशरी, गणेश प्रसाद सिन्हा, विनय कुमार सिन्हा, श्याम सुंदर प्रसाद, मनोरंजन कुमार, संजय मिश्रा, मनीष मोहन कृष्ण, मनीष खन्ना, सुबीर, श्रीराम सेवा संघ के संयोजक राणा सिंह और मुरारी सिंह सहित हजारों भक्त उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है