पूर्णिया. मॉनसून सिस्टम अब कमजोर दिखने लगा है और यही वजह है कि बारिश की जगह आसमान से आग बरस रहे हैं. सोमवार को पूरे दिन लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे, जबकि शाम तक वज्रपात और मेघगर्जन के साथ बारिश के आसार बताए गये थे. वैसे, आईएमडी की मानें तो मंगलवार को गर्मी से राहत मिल सकती है. आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना है. पूर्वानुमान में हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा बतायी गयी है. इधर, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स की मानें तो मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे, जबकि कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इंडेक्स में बुधवार और गुरुवार को बारिश की संभावना बतायी गयी है और इसके संकेत भी दिए गये हैं. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 35.6 व न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया है. लोगों की परेशानी है कि एक तरफ मौसम का मिजाज गर्म हो रहा है और दूसरी तरफ लगातार बिजली की कटिंग और ट्रिपिंग चल रही है. बीते रविवार की रात शहर के पूर्वी इलाकों में मध्य रात तक बिजली ब्लैक आउट रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है