– 10 जुलाई से 22 जनवरी के बीच खेलकूद के लिए कैलेंडर जारी – 13 अंगीभूत कॉलेजों को जवाबदेही, पूर्णिया कॉलेज करेगा दो खेल की मेजबानी पूर्णिया. पूर्णिया विवि की ओर से अंतर महाविद्यालय खेलकूद कैलेंडर 2025-26 घोषित कर दिया गया है. 10 जुलाई से 22 जनवरी के बीच अंतर महाविद्यालय खेलकूद कराये जायेंगे. फुटबॉल से खेलकूद का आगाज तो खोखो से समापन होगा . विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि फुटबॉल ( छात्र) अररिया कॉलेज में 10 जुलाई से 12 जुलाई तक होगा. बैडमिंटन (छात्र व छात्रा) डीएस कॉलेज कटिहार में 23 जुलाई से 26 जुलाई, वॉलीबॉल (छात्र व छात्रा) जीएलएम कॉलेज बनमनखी में 6 अगस्त से 8 अगस्त तक होगा. 21 अगस्त से 23 अगस्त तक योगा (छात्र व छात्रा) के लिए पूर्णिया महिला महाविद्यालय को मेजबानी सौंपी गयी है. टेबल टेनिस (छात्र व छात्रा) एमजेएम कॉलेज कटिहार में 2 सितंबर से 4 सितंबर, शतरंज (छात्र व छात्रा) आरडीएस कॉलेज सालमारी में 11 सितंबर से 13 सितंबर, कबड्डी (छात्र व छात्रा) फारबिसगंज कॉलेज में 24 सितंबर से 27 सितंबर , ताइक्वांडो (छात्र व छात्रा) अररिया कॉलेज में 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक होगा. हैंडबॉल( छात्र) का आयोजन केबी झा कॉलेज कटिहार में 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक होगा. पूर्णिया कॉलेज को एथलेटिक्स (छात्र व छात्रा) 10 नवंबर से 14 नवंबर और हॉकी( छात्र व छात्रा ) का आयोजन 26 नवंबर से 29 नवंबर तक करने की जवाबदेही दी गयी है. क्रिकेट (छात्र ) एमएल आर्य कॉलेज में 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक होगा. जबकि वर्ष 2026 के प्रारंभ में बास्केटबॉल (छात्र व छात्रा) का आयोजन मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में 8 जनवरी से 10 जनवरी के बीच होगा. आरएल कॉलेज माधवनगर को 20 जनवरी से 22 जनवरी तक खो-खो (छात्र व छात्रा ) का आयोजन करते हुए वार्षिक खेलकूद के समापन को यादगार बनाने की जिम्मेवारी वहन करनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है