22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएमसीएच में इंटर्न चिकित्सकों का सारा कार्य अब अधीक्षक कार्यालय के हवाले

जीएमसीएच

पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे सभी चिकित्सकों के कार्य और उनसे संबंधित क्रियाकलापों का लेखा-जोखा अब अधीक्षक कार्यालय द्वारा संपन्न होगा. मंगलवार को जारी पत्र द्वारा प्राचार्य प्रो. डॉ. हरिशंकर मिश्र ने यह कार्यभार विधिवत जीएमसीएच अधीक्षक को सौंप दिया है. अब सभी इंटर्नशिप करने वाले चिकित्सकों की हाजिरी से लेकर उनके वेतन भुगतान तक के कार्य अधीक्षक कार्यालय से ही संपन्न होंगे. प्राचार्य प्रो डॉ हरिशंकर मिश्र ने बताया कि अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी इंटर्न्स के डॉक्टर्स से संबंधित सभी कार्य मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक कार्यालय से ही संपन्न किये जाते हैं उसी आधार पर जीएंसीएच में भी अब व्यवस्था कर दी गयी है. मिश्र ने बताया कि उनके द्वारा लगातार हर तरफ चीजों को व्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि बहुत जल्द संभवतः जुलाई माह से जीएमसीएच में डीएनबी पाठ्यक्रम की शुरुआत हो जाए. उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल पेडिया विभाग और गायनी से इसकी शुरुआत की जायेगी वहीं ऑर्थो के लिए फिर से आवेदन देने की आवश्यकता है जबकि डीएनबी बोर्ड की ओर से जांच के लिए आयीं एसेसर डॉ. नंदिता चट्टोपाध्याय द्वारा पेडियाट्रिक्स की पढाई को हरी झंडी दे दी गयी है और कुछ ही दिनों में गायनी के लिए भी स्वीकृति मिल जाने की संभावना है जिसकी सम्पूर्ण तैयारी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel