पूर्णिया. छात्र राजद ने इकबाल हुसैन को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया है.यह घोषणा छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने की .विधायक सैय्यद रूकनुद्दीन अहमद के समक्ष मनोनयन पत्र सौंपा गया. विधायक सैय्यद रूकनुद्दीन अहमद ने कहा कि राजद की ताकत उसके जमीनी कार्यकर्ता हैं और छात्र राजद भविष्य के नेतृत्व की नर्सरी है. छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने कि हमें भरोसा है कि छात्र हित और संगठन के प्रति पूरी ईमानदारी से काम करेंगे.मौके पर छात्र राजद के जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी प्रणव चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष प्रेम हर्ष, शाहिद गौहर आदि छात्र मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है