पूर्णिया. शास्त्री नगर मधुबनी के लोगों की शिकायत पर वार्ड संख्या 3 एवं 15 के मध्य कब्रिस्तान के बगल वाली कंक्रीट सड़क के निर्माण का उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने निरीक्षण किया. इस दौरान सड़क निर्माण में कई अनियमितता पायी गयी. उपमहापौर ने निर्माण में इस्तेमाल किये गये मेटेरियल की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से किसी भी निर्माण कार्य के लिए गुणवत्ता से किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाती है तो फिर इस सड़क के निर्माण में घटिया मटेरियल कैसे इस्तेमाल हो रहा है. श्रीमती गुप्ता ने चेतावनी देते हुए कहा अगर सड़क निर्माण के गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया तो इसकी शिकायत उच्च स्तर पर भी की जायेगी. साथ ही उप महापौर ने कहा कि दूसरी सड़क से इस सड़क की ऊंचाई अधिक हो रही है जिससे दूसरी सड़क पर जल जमाव की समस्या आ सकती है इसलिए इसे भी एक लेवल में लेना जरूरी है. उन्होंने संवेदक को चेतावनी देते हुए कहा निगम क्षेत्र में कहीं भी किसी भी कार्य के गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है