रूपौली. रूपौली विधायक शंकर सिंह ने रूपौली-झनकुआ सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंच अभियंता और संवेदक को कड़ी हिदायत दी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कार्य रात के अंधेरे में किया जा रहा है ताकि गड़बड़ी छिपायी जा सके. विधायक ने मौके पर ही विभागीय कनीय अभियंता को बुलाया, जिन्होंने पहुंचकर निर्माण सामग्री की जांच कर नमूना एकत्र किया. विधायक शंकर सिंह ने कहा कि मेरे कार्यकाल में कोई भी ठेकेदार या संवेदक यह न समझे कि वह जनता के पैसे से मनमानी करेगा. यह सड़क जनता की अमानत है .जो काम जैसा एस्टीमेट में है, वैसा ही होगा. विधायक के इस सख्त रुख को देखकर ग्रामीणों ने खुशी जतायी. उन्होंने विधायक के त्वरित पहुंचने की भी सराहना की. उल्लेखनीय है कि यह सड़क मुख्यमंत्री ग्रामीण उन्नयन योजना के तहत बन रही है, जिसकी लंबाई लगभग 6 किलोमीटर है .इस पर लगभग 5 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत आएगी. विधायक शंकर सिंह ने 5 माह पूर्व इस सड़क का शिलान्यास किया था और तब से निर्माण कार्य चल रहा है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है