केनगर. केनगर प्रखंड के काझा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च आदर्श विद्यालय काझा गणेशपुर में तालीमी मरकज के पद पर चयन में अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. आरोप है कि पोषक क्षेत्र वार्ड नंबर 12 के ग्रामीणों को कोई सूचना दिये या प्रचार प्रसार किये बिना तालीमी मरकज के पद पर एक पंचायत जनप्रतिनिधि के परिजन का चयन किया गया है. ऐनवक्त पर चयन का पता चलने पर हो हंगामा हुआ तो उनलोगों से आवेदन लिया गया पर आजतक रिसीविंग भी नहीं दी गयी. इधर, स्कूल प्रधानाचार्य अजय कुमार आजाद ने बताया कि मुझ पर जो आरोप लगाया जा रहा है वह सरासर गलत है. विभाग द्वारा जो दिशानिर्देश मिलेगा उसपर अमल किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है