26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्पष्ट विजन व ठोस कार्यक्रम के साथ मैदान में है जन सुराज पार्टी : किशोर

जन सुराज पार्टी

पूर्णिया. जन सुराज पार्टी के महासचिव सह चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष और पूर्व विधायक किशोर कुमार ने कहा कि बिहार को बदहाली, पलायन, बेरोजगारी, अशिक्षा और स्वास्थ्य संकट से निकालने का एकमात्र मार्ग जन सुराज का वैकल्पिक राजनीतिक मॉडल है. वे यहां चुनाव अभियान समिति की बैठक में भाग लेने आये थे. इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार आज भी प्रति व्यक्ति आय में देश के सबसे पीछे रहने वाले राज्यों में है. किसानों को उनके फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा, शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है और स्वास्थ्य सेवा का हाल यह है कि सरकारी अस्पताल केवल रेफर और पोस्टमार्टम सेंटर बनकर रह गये हैं. किशोर कुमार ने कहा बिहार का सबसे बड़ा अभिशाप पलायन है, और इसकी मार सबसे ज्यादा पूर्णिया, कोसी सीमांचल के लोगों को झेलना पड़ रहा है. यह केवल एक आर्थिक मुद्दा नहीं, बल्कि बिहार के शासन तंत्र की विफलता का जीवंत प्रमाण है. पहले कांग्रेस, फिर राजद और उसके बाद एन डी ए की सरकार ने कभी इस समस्या के समाधान को कोई ठोस कदम नहीं उठाया. नतीजा बीते 20 वर्षों में सीमांचल क्षेत्र से लाखों लोग रोज़गार की तलाश में अन्य राज्यों में गए हैं. उन्होंने बताया कि जन सुराज पार्टी का सपना है कि हरियाणा, गुजरात और पंजाब जैसे राज्य के युवा बिहार आकर काम करें. सीमांचल और बिहार की धरती को मेहनत करने वाले मजदूर नहीं, रोज़गार देने वाले उद्यमी बनाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए और महागठबंधन दोनों ने बिहार को ठगने का काम किया है. भाजपा-नीतीश-लालू-कांग्रेस ने डर और जातीय गोलबंदी की राजनीति कर बिहार को रसातल में पहुंचा दिया है. मुस्लिम, दलित, अतिपिछड़ा समाज केवल वोट बैंक बनकर रह गया है. किशोर कुमार ने कहा कि जन सुराज सीमांचल के विकास के लिए स्पष्ट विजन और ठोस कार्यक्रम के साथ मैदान में है. इस मौके पर पूर्णिया प्रमंडल चुनाव अभियान समिति के संयोजक प्रोफेसर मुसव्वर आलम, सह संयोजक संतोष कुमार सिंह, जिला प्रभारी पूर्णिया सत्यनारायण शर्मा, जनसुराज के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार बंटी यादव, जिला महासचिव डॉक्टर कृष्णमोहन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel