प्रतिनिधि,बनमनखी. सरस्वती शिशु मंदिर में जनजाति सुरक्षा मंच बिहार के पूर्णिया जिला की एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई. समापन के अवसर पर स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि शामिल हुए. इस कार्यशाला में जनजाति सुरक्षा मंच की गतिविधि एवं आगामी योजना बनी. इस तरह की कार्यशाला देश के प्रत्येक जिले में हो रही है.दिल्ली पहुंचकर देश के सभी जिलों के आदिवासी अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे.इस बैठक में जनजाति सुरक्षा मंच के प्रांत संयोजक विकास कुमार सोरेन, जनजाति सुरक्षा मंच के जिला संरक्षक गणेश मंडल, बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया,भाजपा के जिला प्रवक्ता दिलीप झा, मंडल अध्यक्ष मंटू दास, जानकीनगर मंडल अध्यक्ष राजेश रंजन यादव, अशोक मुखिया, अनिल दास, बनमनखी नगर कार्यवाह नीरज आनंद, संजय किस्कू, पंकज मूर्मू, रामानंद टुडु, दिलीप मूर्मू, शांति किस्कू, महेश पौद्दार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है