रैली में दिया सत्यापन हम कराएंगे, मतदान को स्वच्छ बनायेंगे का नारा
रैली के बहाने शहर में घर-घर मतदाताओं को दिया सत्यापन कराने का संदेश
पूर्णिया. प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनता दलयू की जिला एवं महानगर इकाई द्वारा मतदाता पुनरीक्षण अभियान की सफलता के लिए मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी. साइकिल रैली के दौरान शहर में घर-घर मतदाताओं को सत्यापन कराने का संदेश पहुंचाया गया. साइकिल पर सवार जदयू के नेता और कार्यकर्ता हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती दिखाते हुए ‘सत्यापन हम कराएंगे, मतदान को स्वच्छ बनायेंगे’ का नारा भी लगा रहे थे. साइकिल रैली की शुरुआत जिला स्कूल से हुई. इससे पहले पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने हरी झंडी दिखा कर रैली को नगर भ्रमण के लिए विदा किया. जिला स्कूल से निकल कर यह रैली शहर के विभिन्न वार्डों से गुजरते हुए आरएनसाव चौक से टर्न लेकर पुनः जिला स्कूल पहुंची जहां इसका समापन किया गया. रैली में शामिल जदयू के तमाम नेता और कार्यकर्ता काफी जोश में दिख रहे थे और उसी अंदाज में लोगों से मतदाता पुनरीक्षण के तहत सत्यापन कराने की अपील कर रहे थे. जदयू नेताओं ने कहा कि इस आभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम जुड़वाना तथा स्वच्छ चुनाव करवाना है. जागरुकता साइकिल रैली मे जनता दल ( यू) के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी सुनील कुमार, जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष नगर अविनाश कुमार, प्रदेश महासचिव अशोक बादल, विधान सभा प्रभारी किशोर कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, जिलापाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, उदय राय,राजेश राय समेत कई कार्यकर्ता चल रहे थे. इस अभियान में पूर्णिया जदयू नगर के प्रवक्ता मनोज कुमार विश्वकर्मा , युवा जिलाध्यक्ष राजू कुमार मंडल, युवा जिलाध्यक्ष नगर विट्टू भगत, अविनाश कुमार, जिला प्रवक्ता उपेंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, मो सुल्तान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. हसमत राही, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महासचिव डा. शाहनवाज रिजवी, जिला सचिव प्रवीण कुमार, अंजन कुमार, सेक्टर अध्यक्ष गणेश कामती, राजू पोद्दार, विशाल गुप्ता, राजू साह मुख्य रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है