पूर्णिया. बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय द्वारा आगामी 22 अप्रैल को एक जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन मंगलवार को मरंगा बियाडा स्थित संयुक्त श्रम भवन जिला नियोजनालय आईटीआई कैम्पस में दिन के 11 बजे से शुरू होगा. इस जॉब कैंप में एक निजी फाइनांस कंपनी द्वारा पुरुष सेल्स फील्ड ऑफिसर के 45 सीट के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा. उम्मीदवार के लिए उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष के साथ साथ बाईक एवं ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता निर्धारित की गयी है. इस जॉब कैंप में नियोजक निजी क्षेत्र के हैं अतः नियोजन शर्तों के लिए वे ही जिम्मेदार होंगे. नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में है. विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8655947271 पर संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है