23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार पेंशनर समाज की कसबा शाखा सर्वश्रेष्ठ घोषित

बिहार पेंशनर समाज की राज्य इकाई की आम सभा के बाद पेंशनर समाज की जिला इकाई द्वारा अनुसचिवीय क्लब के सभागार में एक विशेष बैठक हुई.

पूर्णिया. बिहार पेंशनर समाज की राज्य इकाई की आम सभा के बाद पेंशनर समाज की जिला इकाई द्वारा अनुसचिवीय क्लब के सभागार में एक विशेष बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अरविन्द कुमार झा ने की, जबकि संचालन जिला सचिव दिलीप कुमार चौधरी ने किया. इस मौके पर सचिव ने बताया कि राज्य इकाई की आम सभा में राज्य स्तर पर बिहार पेंशनर समाज की कसबा शाखा वर्ष 2024 वर्ष का सर्वश्रेष्ठ शाखा घोषित किया गया है. इस मौके पर जिला सभापति अरविंद कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद कुमार झा व सचिव दिलीप कुमार चौधरी द्वारा कसबा के संयुक्त सचिव हरि लाल मांझी एवं कोषाध्यक्ष वासुकीनाथ ठाकुर को प्राप्त प्रमाण पत्र संयुक्त रूप से हस्तगत कराया गया. इससे पहले पूर्णिया शाखा को 2022-23 में सर्वोत्तम शाखा का प्रमाण पत्र मिला था. बैठक में सर्वसम्मति से भविष्य में पूर्णिया जिला शाखा के अधीन कार्यरत सभी शाखाओं को और अधिक सक्रिय बनाये जाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव डॉ राम शरण मेहता को जिला कार्यकारिणी का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया. बैठक में रमेश प्रसाद सिंह, देवेन्द्र चौधरी, उपेन्द्र नारायण पोद्दार, सुनील कुमार सिंह, सतीश कुमार साह, सुवंश ठाकुर, राम चन्द्र मेहता, विपिन बिहारी दास, अमरेन्द्र कुमार सिंह आदि प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel