श्रीनगर. प्रखंड की खुट्टी धुनेली पंचायत को 2018 में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना में शामिल किया गया था. इस योजना का उद्देश्य था कि गांव में शहर जैसी बुनियादी सुविधाएं नाली गली अस्पताल शिक्षा साफ सफाई और जल निकासी की पूर्ण व्यवस्था हो. मगर आज भी यह पंचायत विकास में पीछे है. हालांकि, उक्त मिशन के तहत इस पंचायत में कार्य जरूर हुआ है. वर्तमान में थोड़ी सी बारिश होते ही इस प्रखंड का मुख्य कोऑपरेटिव बाजार कीचड़मय हो जाती है. इसी बाजार के निकट दक्षिण भाग में शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र डायट सेंटर भी उपेक्षित है. स्थानीय लोगों में अखिलेश, सुमन, रमेश, पंकज, सुमित, आशिष, सतीश कुमार,संतोष कुमार, सोनू जायसवाल ने बताया कि बाजार से संबंधित समस्या के बारे में बार-बार शिकायत, आवेदन और मीटिंग किया गया है, लेकिन गड्ढा और कीचड़ से गुजरना यहां के लोगों की नियति बन गयी है. पंचायत की मुखिया नूतन देवी ने बताया कि जलजमाव बाजार निवासी के लिए विकट समस्या है. अगर नाला का निर्माण हो जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है, लेकिन उनके पास इस तरह की कोई योजना नहीं है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है