अमौर. अमौर थानाक्षेत्र के झौवारी पंचायत के एक गांव से अपह्रत नाबालिग किशोरी को अमौर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर अपहर्ता किशोर को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में झौवारी पंचायत के गांव निवासी द्वारा अमौर थाना कांड सं० 302/25 के तहत अपहरण कांड का मामला दर्ज कराया गया है. इसमें पड़ोस के 15 वर्षीय नाबालिग किशोर सहित 06 लोगों को आरोपित किया गया है. मामले में कहा गया कि 07 जुलाई की रात करीब 08 बजे उसकी बेटी घर के बाहर गई थी. काफी देर होने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के क्रम में आरोपित किशोर के बारे में पता चला. थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई रंजन कुमार ने पुलिस बल के साथ गुप्त सूचना पर अपहृत किशोरी को बरामद कर अपहर्ता किशोर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है. अपहृत किशोरी का चिकित्सकीय जांच कराने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है