22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समर कैम्प चक धूम-धूम को लेकर निकाली गयी किलकारी गूंज पदयात्रा

समर कैम्प चक धूम-धूम

पूर्णिया. आगामी एक जून से किलकारी बिहार बाल भवन पूर्णिया में स्कूली बच्चों के लिए शुरू हो रहे चक धूम-धूम समर कैंप को लेकर किलकारी पूर्णिया के बच्चों एवं उनके अभिभावकों द्वारा किलकारी गूंज पदयात्रा रविवार को निकाली गयी. यह पदयात्रा किलकारी परिसर से शुरू होकर मधुबनी, डॉलर हाउस चौक, न्यू सिपाही टोला, माता चौक होते हुए कचहरी रोड से किलकारी परिसर पहुंची. इस भव्य रैली का उद्देश्य था घर-घर किलकारी की गूंज को पहुंचाना ताकि सभी घर के बच्चे शिक्षा विभाग द्वारा संचालित संस्थान किलकारी द्वारा दिए जा रहे निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ उठाते हुए अपनी सृजनात्मक सोच को विकसित कर पायें. इस पदयात्रा का समन्वय, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी नेहा कुमारी एवं प्रमंडल रिसोर्स पर्सन रुचि कुमारी द्वारा किया गया. मालूम हो कि किलकारी पूर्णिया में एक जून से शुरू हो रहे चक धूम-धूम समर कैम्प में शामिल होने वाले बच्चों को विभिन्न प्रकार की विधाओं में अपनी प्रतिभा को निखारने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही इस दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन एक विलुप्त मज़ेदार फन गेम का आयोजन किया जाएगा. इस कैम्प में 7 वर्ष से लेकर 16 वर्ष की उम्र तक के बच्चे शामिल हो सकेंगे और इस समर कैम्प कार्यशाला का समापन 22 जून को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel