हरदा. कामाख्या ओपी थानाक्षेत्र अंतर्गत मजरा पंचायत सरकार भवन में रविवार की रात्रि चोरी हो गयी. मुखिया प्रतिनिधि रागीव हसन ने बताया कि ग्राम कचहरी सचिव राकेश कुमार रंजन जब सोमवार को सरकार भवन पहुंचे. मेन गेट का ताला खोल कर कमरे की तरफ पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था. उन्होंने फोन से जानकारी दी. कमरे के अंदर से एलसीडी, दर्जनभर पंखा, लगभग 50 कुर्सी, दर्जनभर पर्दा गायब पाया. सचिव कक्ष , आवास, डाकघर का लॉकर भी क्षतिग्रस्त पाया. ग्राम कचहरी कक्ष, मुखिया कक्ष का ताला टूटा था. धीरेंद्र प्रसाद साह, वार्ड सदस्य पिंटू साह, पर्यवेक्षक सूरज कुमार, भाजपा कामाख्या मंडल महामंत्री मनोज झ आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह चोरी की घटना सरकार भवन में कई बार हो चुकी है. कामाख्या ओपी प्रभारी ऋषि यादव को सूचना दी गयी तो पुलिस बल ने पंचायत सरकार भवन पहुंच सारी जानकारी ली. कामाख्या ओपी प्रभारी ऋषि यादव ने बताया कि अभी तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है