23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नल-जल योजना के पाइप से रिसाव, सड़कों पर बह रहा पानी, बढ़ी परेशानी

राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल-जल योजना पूर्णिया में बेहाल है.

पूर्णिया. राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल-जल योजना पूर्णिया में बेहाल है. आलम यह है कि घरों तक नल पहुंचा नहीं और सड़क किनारे बिछायी गयी पाइप का पानी सड़कों पर बेकार बह रहा है. कई मुहल्लों की सड़कें जलजमाव की त्रासदी झेल रही हैं जबकि आमजन परेशान हैं. शहर के वार्ड 04 के कोशिकी नगर सहित विभिन्न मोहल्ले में पिछले तीन दिनों से बिन बरसात का जलजमाव है. आसपास के मुहल्लों में बाजार और स्कूल जाने-आने में परेशानी हो रही है.

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि जलजमाव के कारण स्कूली बच्चों को हाथ में जूता लेकर पानी होकर जाना पड़ता है. वार्ड चार के पार्षद प्रतिनिधि समाजसेवी राजीव राय बबली ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से नल-जल योजना के तहत बिछायी गयी पाइप से पानी का रिसाव हो रहा है. इससे सड़क पर आए दिन पानी का जमाव बना रहता है. यह सिर्फ वार्ड 04 के कोशिकी नगर की ही नहीं बल्कि वार्ड के अलग-अलग मोहल्ले में करीब दस जगहों पर नल-जल योजना के तहत बिछायी गयी पाइप से पानी का रिसाव हो रहा है. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों से लेकर वार्ड पार्षद तक नगर निगम के पदाधिकारी से लेकर बुडको के इंजीनियर तक पहुंचायी, लेकिन समस्या जस की तस है.

यह समस्या लगभग शहर के कई मोहल्ले में है. इससे पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा है. यहां विभाग की लापरवाही सामने आ रही है. पाइप लाइन लीकेज का सुधार कार्य अगर समय पर नहीं किया जाता है तो पानी की बर्बादी होगी. पिछले तीन-चार दिनों से क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है. लोगों ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र कई विकास कार्य की योजना चल रहा है, लेकिन उनको सुचारू रूप से व्यवस्थित नहीं किया जा रहा है. लोगों ने नगर आयुक्त से से मांग की है कि शीघ्र ही पेयजल पाइप लाइन का सुधार कार्य किया जाए, जिससे पानी की बर्बादी को रोका जा सके.

कहती हैं पार्षद

वार्ड 04 के अंतर्गत कोशिकी नगर सहित विभिन्न मोहल्ले में करीब दस अलग-स्लग जगहों पर हर घर नल योजना के तहत पाइप लाइन लीकेज है. इससे सड़क पर पानी जमा है. पाइप लाइन लीकेज की जानकारी संबंधित इंजीनियर को देने के बाद पिछले तीन-चार दिनों से मोहल्ले की सड़क पर पानी जमा है. सड़क पर पानी बहने से स्थानीय लोगों को एक साथ कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel