23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री लेशी सिंह ने कामाख्या स्थान में किया 151 कन्याओं का पूजन अनुष्ठान

मां कामाख्या महोत्सव

मां कामाख्या महोत्सव राजकीय मेले के कन्या पूजन में शामिल हुई मंत्री

साधारण भक्त की तरह कन्याओं के चरण पखारे, पुष्प और अक्षत चढ़ाए

अपने हाथों से भोजन कराने के बाद कन्याओं को दिए चुनरी और उपहार

पूर्णिया. जिले के मां कामाख्या महोत्सव राजकीय मेले में रविवार को कन्या पूजन का विशेष अनुष्ठान किया गया. बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने इस मौके पर देवी स्वरुपा 151 कन्याओं का पूजन किया. शंखध्वनि और मंत्रोच्चार के बीच हुए इस खास अनुष्ठान के दौरान मंत्री लेशी सिंह ने एक साधारण भक्त की तरह कन्याओं को पुष्प व अक्षत से मंत्रोच्चार, पुष्पार्चन और आरती के साथ 151 कन्याओं को देवी स्वरूप मानते हुए पूजा अर्चना की. इससे पहले मंत्री श्रीमती सिंह ने एक-एक कर सभी कन्याओं के चरण पखारे और पूजन अनुष्ठान के बाद 151 कन्याओं को अपने हाथों से खीर-पूरी एवं स्वादिष्ट मिष्ठान का भोजन भी कराया. फिर, चुनरी व उपहार स्वरुप राशि से कन्या का विधिवत विदाई दी. उपस्थित लोगों के बीच मंत्रोच्चारण और मंगल गीतों की मधुर ध्वनि गूंजती रही, जब मंत्री लेशी सिंह ने कन्याओं के चरण पखारकर उन्हें देवी स्वरुप मानकर उनकी पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि जब कन्याओं के चरणों में शीश नवाई तो ऐसा लगा कि जैसे मां स्वंय मुस्कुरा रही हों. मंत्री श्रीमती सिंह ने हवन कार्यक्रम में भाग लेकर आहुति दी . विद्वान पंडितो द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उनसे यज्ञ में पूर्णाहुती दिलायी गयी. | इस बीच मंत्री लेशी सिंह ने कथवाचक पूज्य रश्मि मिश्रा को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया.

हर कन्या में होता है माता का अंश : लेशी

मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि हर कन्या में माता का अंश होता है. नारी शक्ति ही सृष्टि की जननी है. कन्या पूजन केवल परंपरा नहीं हमारे सनातन धर्म की महान परंपरा है, यह हमारी संस्कृति की महान आत्मा है और मां कामाख्या महोत्सव जैसे आयोजनों के माध्यम से यह परंपरा और भी सशक्त बनती है. इस मौके पर मंत्री श्रीमती सिंह ने आह्वान किया कि हमसभी बेटियों को समान अवसर दें, और उनकी शिक्षा व आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता दें. जब तक हर बेटी सशक्त नहीं होंगी,तब तक समाज की पूर्ण प्रगति संभव नहीं. उन्होंने कहा कि रश्मि मिश्रा के श्रीमुख से निकली हर कथा जनमानस को नई दिशा देती है और समाज में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है .मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि मां कामाख्या महोत्सव राजकीय मेला समस्त मानव जाति को सुख, समृधि, वैभव के उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया जा रहा है. इस यज्ञ हवन पूजन से समाज में फैले मानसिक विकृतियों दूर होंगी जिससे समाज एवं लोगों में नई सकारात्मक उर्जा का भी प्रचार -प्रसार और संचार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel