पूर्णिया. लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर की ओर से डॉक्टर्स डे के अवसर पर समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत सदस्यों द्वारा एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए सेवा कार्य से की गयी. समारोह की अध्यक्षता क्लब के प्रेसिडेंट उदय शंकर प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने कहा कि लाइनिस्टिक ईयर एक जुलाई से शुरू होता है और तीस जून तक कार्यकाल रहता है. चूंकि क्लब का यह पहला दिन है इसलिए पौधरोपण से शुरूआत की गयी. कार्यक्रम के दूसरे चरण में शहर के प्रभात कॉलोनी स्थित न्यू माउंट कार्मेल इंग्लिश स्कूल में डॉक्टर्स डे मनाया गया. समारोह में क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट डॉ वी सी राय शामिल हुए. सबसे पहले क्लब द्वारा उनका सम्मान किया गया. डॉ वी सी राय ने कहा कि डॉक्टर को लोग सेकेंड टू गॉड मानते हैं और डॉक्टर की भी यही अवधारणा रहती है कि हर संभव प्रयास करके रोगियों की सेवा करें. क्लब के नव मनोनीत प्रेसिडेंट ने आगत सभी डॉक्टरों का स्वागत किया और डॉक्टर्स डे की महत्ता पर प्रकाश डाला. क्लब के वरिष्ठ अधिकारी पूर्व प्रधानाध्यापक राष्ट्रपति से सम्मानित संजय कुमार सिंह ने कहा कि हम और हमारा क्लब सदैव जनसेवा के समर्पित और सतत प्रयत्नशील रहते हैं.
विशिष्ट व्यक्तित्व को मिला सम्मान
इस मौके पर डॉक्टर्स डे के साथ साथ चार्टर एकाउंटेंट डे और एसबीआई का स्थापना दिवस होने के कारण सभी से संबंधित लोगों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शहर के जाने माने फिजिशियन डॉ निशिकांत, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेरणा प्रियदर्शिनी, बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉ अनिमेष कुमार, डॉ दिवाकर कुमार और डॉ क्षितिज रंजन को सम्मानित किया गया. चार्टर्ड अकाउंटेट दीपक भगत तथा एस बी आई के पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह तथा ललित कुमार शर्मा को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का समापन प्रेसिडेंट उदय शंकर प्रसाद सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ. इस कार्यक्रम को सुन्दर और सफल बनाने में रीजन चेयर पर्सन किरण प्रभा राय, मनोरंजन कुमार, नंदकिशोर जायसवाल,नूतन कुमारी,सीमा सिंह, मनोहर दास, किशन कुमार बबलू यादव सहित अनेक उत्साही व ऊर्जावान सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है