भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के सोनदीप मिलिक पंचायत अंतर्गत धत्ता टोला में पुलिस ने छापेमारी कर 27.250 लीटर विदेशी शराब बरामद की. कार्रवाई के दौरान पुत्र को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य आरोपी पिता फरार हो गया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि धत्ता टोला निवासी राजीव कुमार उर्फ राजीव साह अपने पुत्र सुजीत कुमार के साथ मिलकर लंबे समय से विदेशी शराब की अवैध बिक्री कर रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुअनि विकास कुमार ,सअनि जनार्दन प्रसाद सअनि सुभाष कुमार ग्रामीण पुलिस एवं पुलिस बल टीम ने साथ राजीव साह के घर पर छापेमारी की .छापेमारी के दौरान घर से कार्टन में रखी 27.250 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. पुलिस ने मौके से राजीव साह के पुत्र सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि राजीव साह फरार हो गया. पूछताछ में सुजीत ने स्वीकार किया कि वह अपने पिता के साथ वर्षों से शराब कारोबार में संलिप्त है. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि राजीव साह पर कुल 11 शराब तस्करी से जुड़े मामले दर्ज हैं इनमें भवानीपुर थाना में 9, रुपौली थाना में 1 और मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना में 1 मामला शामिल है. जबकि थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्वारा राजीव साह को शराब तस्करी के मामले में पूर्व में भी जेल भेज चुका है. भवानीपुर थाना में इस संबंध में कांड संख्या 147/25 के तहत मामला दर्ज कर सुजीत कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, फरार राजीव साह की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है