23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुलाबबाग में सजा भगवान हनुमान का दरबार, चहुंओर जय श्रीराम की गूंज

चहुंओर जय श्रीराम की गूंज

हनुमान जयंती पर जीरोमाइल मंदिर में संगीतमय अखंड रामायण पाठ शुरू

जगह-जगह सुंदरकांड पाठ का आयोजन, हनुमान जी को चढ़ाया नया चोला

जगह-जगह भजन कीर्तन से शहर से गांव तक पूरे दिन रहा भक्ति का माहौल

पूर्णिया. भगवान हनुमान की जयंती पर शनिवार को गुलाबबाग समेत पूरे शहर में भगवान हनुमान का दरबार सजाया गया और भोग लगाए गये. शहर से गांव तक धूमधाम से भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया गया. गुलाबबाग जीरोमाइल चौक स्थित संकटमोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर में उत्सवी माहौल रहा जहां लड्डू बनाकर भोग लगाया गया. इसके साथ ही यहां हनुमान जी को नया चोला चढ़ाया गया. इस दौरान बाहर से बुलायी गयी टीम द्वारा अखंड रामायण पाठ शुरू किया गया जिसका समापन रविवार को किया जाएगा. हनुमान जयंती के इस मौके पर संकटमोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ पूजन एवं हवन का अनुष्ठान किया गया जबकि भक्तों के लिए विशेष भंडारा लगाया गया. यहां सुबह से ही गुलाबबाग के व्यापारियों एवं आम नागरिकों के आने का तांता लगा रहा. आयोजन समिति के अध्यक्ष बालेश्वर यादव, दिलीप यादव, देवेन्द्र चोपड़ा, राजू लोहिया, राजेश लाहोटी, जनार्दन त्रिवेदी, रंजीत सिंह, सुमित लोहिया, सतीश साह, सुनील केडिया, भीम चौधरी, विक्रम सिंह, सुनील मिश्रा आदि समेत कई युवा भक्तों की सेवा में लगे हुए थे. मौसम की गरमाहट देख पुदीना शर्बत की विशेष व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धा भाव से लोगों ने महाभोग का प्रसाद ग्रहण किया. इधर, शहर के गुलाबबाग सुनौली चौक हनुमान मंदिर,फारबिसगंज मोड़ स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, जेल चौक आस्था मंदिर, मनोकामगना मंदिर, आरएनसाव चौक के श्रीराम जानकी मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ हनुमानजी की पूजा की गई और इसके बाद बेसन और बूंदी के लड्डू का भोग लगाया गया. हनुमान जयंती के अवसर पर शहर जयश्री राम के जयकारों से गूंज उठा. शहर के अलग-अलग हिस्सों में सुंदरकांड पाठ किया गया. हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में भव्य सजावट की गई. शहर में कई स्थानों पर अखंड रामायण पाठ तो कई मंदिरों में सुंदरकांड के पाठ भी सुंदरकांड पाठ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel