पूर्णिया. जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाने का निर्देश यहां आहूत बैठक में दिया है. बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 का कार्य पूरी पारदर्शी तथा त्रुटिपूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश दिया गया. बैठक में बायसी विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बायसी अभिषेक रंजन द्वारा बायसी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरवाने हेतु सभी मतदाताओं के घर घर जाकर सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को निर्देश दिया गया है. इस दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बायसी एवं संबंधित बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ संयुक्त रूप से मतदान केंद्र संख्या 248 गोटफोर, मीनापुर नदी पार वार्ड 8 में लोगों को गणना प्रपत्र भरने एवं समय पर जमा कराने के लिए जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है