पूर्णिया. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए श्रम कानून एवं वोटर लिस्टके पुनरीक्षण के विरोध में बुधवार 9 जुलाई को प्रस्तावित भारत बंद एवं चक्का जाम आंदोलन को सफल बनाने के लिए महा गठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है. सभी घटक दलों के नेता शहर में अलग-अलग मोर्चा सम्हालेंगे. इसके लिए पहले ही अलग-अलग टीम गठित कर दी गयी है. इस बंद में महागठबंधन के दलों के साथ ट्रेड यूनियनों के नेता भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने बताया कि प्रस्तावित भारत बंद को सफल बनाने के लिए व्यापक रणनीति बनाई गई है. घटक दलों के कार्यकर्ता सुबह ही आरएनसाव चौक पर जुट जाएंगे. श्री यादव ने कहा कि बंद को हर हाल में सफल बनाया जाएगा. उन्होंने आम जनता , व्यापारियों और वाहन मालिकों से इसमें सहयोग की अपील की है. इधर, राजद के राज्य परिषद सदस्य रुस्तम खान और राजद के जिला प्रवक्ता सुनील सन्नी ने कहा कि बंद को सफल बनाने की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के सत्यापन को लेकर लोगों में इतना ज्यादा रोष है कि वे लोग खुद भी विरोध के लिए सड़क पर उतर रहे हैं. सभी घटक दलों के कार्यकर्ता अपने-अपने पार्टी झंडों के साथ सक्रिय भागीदारी निभाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है