26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक को अगवा कर पकड़ौवा विवाह कराने में मुख्य आरोपित गिरफ्तार

अमौर थानाक्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवक का अपहरण कर जोर जबरदस्ती पकड़ाैवा विवाह कराने का मामला सामने आया है.

अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवक का अपहरण कर जोर जबरदस्ती पकड़ाैवा विवाह कराने का मामला सामने आया है. इसमें अमौर पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में युवक की सकुशल बरामदगी में पुलिस जुटी है. थानाध्यक्ष अवधेॆश कुमार ने बताया कि मामले पर त्वरित कार्यवाई करते हुए आरोपित प्रभु विश्वास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और कांड से जुड़े अन्य अभियुक्तों की तलाश पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही है. इस संबंध में अपहृत छात्र के पिता मनोज कुमार वर्मा पिता स्व. वैद्यनाथ वर्मा साकिन बलवाटोली, वार्ड न 02, पंचायत विष्णुपुर, थाना अमौर, जिला पूर्णिया ने अमौर थाना कांड सं. 159/25 के तहत अपहरण कांड का मामला दर्ज कराया. इसमें मुख्य अभियुक्त प्रभु विश्वास साकिन रमनटोली फुटानी चौक, पंचायत खरहिया, थाना अमौर सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाया . मामले में आवेदक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि उसका पुत्र आशीष कुमार वर्मा उम्र 24 वर्ष पटना में रहकर पढ़ाई करता है. 30 मार्च की सुबह वह पटना से अपने घर बलवाटोली आया हुआ था. उसी दिन संध्या 4 बजे वह घर के समीप फुटानी चौक पर घूमने गया था. इसके बाद वह अपना घर वापस नहीं आया. खोजबीन के क्रम में पता चला कि उसके पुत्र को फुटानी चौक से प्रभु विश्वास ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर अगवा कर लिया है . इस बारे में प्रभु विश्वास से पूछने पर कि उसका पुत्र कहां है तो प्रभु विश्वास व उसके परिजनों ने कहा कि उसका पुत्र आशीष कुमार वर्मा उनलोगों के कब्जे में और उसकी पकड़ौवा शादी करा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel