पूर्णिया. विधायक खेमका ने लोकल से ग्लोबल हुए पूर्णिया के मखाना को विधान सभा कैंटीन के व्यंजन में शामिल करने की मांग सरकार से की है.उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉरीशस यात्रा से मखाना देश और विदेश में सुपर फूड के रूप में प्रसिद्ध हुआ है और लोकसभा कैंटीन में इसे स्नैक्स के रूप में शामिल किया गया है. विधायक श्री खेमका ने सदन में अपने क्षेत्र के विकास और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए कई अहम मुद्दे उठाए. इसी क्रम में उन्होंने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के आंगनबाड़ी भोगा देहात से गोवर्द्धन पोद्यार के घर तक तथा सिकंदरपुर उत्तर से माफा पेट्रोल पंप तक की कच्ची सड़क के पक्कीकरण करने हेतु निवेदन याचिका दी है. विधायक खेमका ने कहा है कि पूर्वोत्तर भारत का गेटवे माने जाने वाले पूर्णिया शहर में भारी वाहनों के आवागमन के कारण यातायात और वायु प्रदूषण की समस्या काफी बढ़ रही है. पूर्णिया एयरपोर्ट चालू होने के बाद शहर में जाम की समस्या और बढ़ेगी. इस लिहाज से उन्होंने पूर्णिया शहर में रिंग रोड के निर्माण के लिए सदन का ध्यान आकृष्ठ कराया. इसके साथ ही पूर्णिया प्रमंडल क्षेत्र में भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए पूर्णिया में लैंड ट्रिब्यूनल कोर्ट की शाखा स्थापित करने की मांग भी सदन में रखी. श्री खेमका ने रंगभूमि मैदान में शहरवासियों की सुविधा के लिए वॉकिंग ट्रैक निर्माण कराने के विषय को सदन में विधायक ने प्रमुखता से रखा और इन मुद्दों पर सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है