22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मामूली बात पर अनजान लोगों से झगड़े के बाद युवक की हत्या, तरौनी नहर पर मिला शव

धमदाहा थाना क्षेत्र में बीती रात मामूली बात पर झगड़े के बाद एक युवक की हत्या कर दी गयी.

मृतक के भाई ने भागकर बचायी अपनी जान,

पांच अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज

धमदाहा (पूर्णिया)

धमदाहा थाना क्षेत्र में बीती रात मामूली बात पर झगड़े के बाद एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक शरत उरांव (34) धमदाहा थानाक्षेत्र के किशनपुर बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 08 रिझा टोल निवासी बंदे उरांव का पुत्र था. थानाक्षेत्र के बरदेला पंचायत के तरौनी नहर के समीप सोमवार की सुबह उसकी लाश मिली. एसडीपीओ संदीप गोल्डी एफएसएल की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां एफएसएल की टीम ने सैंपल कलेक्ट किया.

इस संबंध में धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि शव के गले में रस्सी लपटा हुआ है, जिससे प्रथमदृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन के आवेदन पर पांच अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के संबंध में मृतक के भाई नीरज कुमार ने बताया कि रविवार की शाम अपने दो दोस्तों के साथ घर से निकला था. दोस्त को छोड़कर दोनों भाई वापस पैदल अपने घर की तरफ लौट रहे थे. इसी दौरान रात्रि करीब नौ बजे बिशनपुर के सिकराय के समीप रास्ते में कुछ लोग साइकिल लगाकर खड़े थे. इसी बीच मृतक शरत कुमार ने साइकिल हटाने को कहा. इसी बात पर आपस में विवाद होने लगा. उनलोगों ने हमारे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, जिससे मैं वहां से बचकर भाग गया. कुछ देर बाद जब अपने भाई को खोजने गया तो वह वहां नहीं था. सोमवार की सुबह तरौनी नहर पर भाई का शव मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel