26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहरी क्षेत्र के विकास के लिए किये जायेंगे हरसंभव उपाय : आयुक्त

आयुक्त बोले

आयुक्त ने की नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के विकास कार्यों की समीक्षा पूर्णिया. नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों को रफ्तार देने और रुकी हुई योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को नगर निगम पूर्णिया के सभागार में प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने शहरी क्षेत्र यथा नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए उसकी समीक्षा की. बैठक में नगर निगम सहित सभी नगर परिषद एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद भी मौजूद थे. इससे पहले महापौर विभा कुमारी ने बैठक में पहुंचे प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार का बुके देकर स्वागत किया.

प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि मैं पूर्णिया में जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवा दे चुका हूं. इस नाते मैं यहां की जरूरतों को समझता हूं. उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि पूर्णिया में स्ट्राम वाटर ड्रेनेज का कार्य शुरू हो चुका है परंतु मात्र पांच नालों के निर्माण से जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाएगा. इसके लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत और अधिक नालों का निर्माण किया जाना जरूरी है और इस कार्य में हमारा पूरा सहयोग रहेगा. प्रमंडलीय आयुक्त ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से शहरी क्षेत्र के विकास के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी ली. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के विकास के लिए जिन योजनाओं की जरूरत होगी उसपर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा.

बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है निगम : महापौर

बैठक में मौजूद महापौर विभा कुमारी ने कहा कि नगर निगम सीमित संसाधनों के बावजूद शहरवासियों को बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में काफी हद तक सफल भी रहा है. बैठक में शहर की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें जलजमाव की समस्या को प्राथमिकता दी गयी.महापौर ने जानकारी दी कि स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम पर कार्य जारी है, लेकिन उपलब्ध संसाधनों से इस समस्या का पूर्ण समाधान संभव नहीं हो पा रहा है. महापौर ने आयुक्त से आग्रह किया कि वे नगर निगम को संसाधन उपलब्ध कराने में सहयोग करें और अपने पूर्व अनुभव व मार्गदर्शन से नगर निगम को लाभान्वित करें. उन्होंने आशा जतायी कि उनके सहयोग से पूर्णिया नगर निगम को स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल करने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ा जा सकेगा.

जनप्रतिनिधियों ने रखी अपनी मांगें

नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम ने प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्णिया में काफी विकास के कार्य हो रहे हैं, जिसमें सभी प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग मिल रहा है. अभी जिले में काफी नालों का निर्माण कार्य होना है इसे भी जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा. समीक्षा बैठक में विभिन्न वार्डों से पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने मानदेय बढ़ाने, वाहन उपलब्ध कराने, आर्म्स लाइसेंस सहित विभिन्न मुद्दों पर प्रमंडलीय आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया. बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मीगण, सभी नगर परिषद, नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी एवं विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षदगण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel