धमदाहा. नगर पंचायत मीरगंज अंतर्गत वार्ड संख्या 3 के बरहकोना पश्चिम टोल निवासी महानंद ऋषि (30 ) पिता स्व. सुंदर ऋषि की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक लाइन बाजार में मिस्त्री का काम करता था. बुधवार की सुबह करीब 5 बजे पोल पर चढ़कर कार्य कर रहा था. इसी दौरान करंट लगने से मौके पर ही उसकी जान चली गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के तीन बच्चे में दो बेटियां और एक बेटा समेत पूरे परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है