प्रतिनिधि, हरदा .केनगर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रहुआ पश्चिम के प्रांगण में आगामी संदगुरू कबीर सत्संग को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता डॉ. भूपेन्द्र प्रसाद यादव ने की. बैठक में संत संजय ब्रह्मचारी ने बताया कि कबीर पारख निकेतन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में दो दिवसीय सतगुरु संत कबीर सत्संग एक एवं दो नवम्बर को आयोजित किया जायेगा. इस सत्संग को सफल बनाने के लिए ग्रामीण युवाओं से सहयोग की अपील की है. इस कार्यक्रम में संत अभय साहेब, योगाचार्य, संगीत मंडली भी पधारेंगे . बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष कुलानंद यादव बनाये गये. बैठक में रामप्रसाद यादव, कन्हैया साह, अनिल यादव, संजय पोद्दार, विश्वनाथ यादव, पैक्स अध्यक्ष विरेन्द्र मंडल उर्फ बिट्टू, सरयुग दास, कार्तिक यादव, बिन्देश्वरी दास सहित दर्जनों लोगों को सहयोगी बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है