पूर्णिया. सावन की शुरुआत होते ही भोलेनाथ के भक्तों की आस्था और कटोरिया में शिवभक्तों की अनूठी सेवा यात्रा अपने चरम पर पहुंच गई है. इसी भक्ति भाव में सराबोर कटोरिया स्थित महाशिव सेवा शिविर में श्रीराम सेवा संघ, पूर्णिया के नेतृत्व में चल रही कांवरियों की सेवा, श्रद्धा और मानवता का अनुपम उदाहरण बना हुआ है. यह शिविर कांवरियों के लिए न केवल विश्राम स्थल है, बल्कि अध्यात्मिक ऊर्जा का भी केंद्र बन गया है. राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में चल रहा यह शिविर पूर्ण रूप से निःशुल्क सेवा है. यहां कांवरियों के लिए फलाहार, नाश्ता, गर्म पानी से स्नान, नींबू पानी, चाय, प्राथमिक चिकित्सा, थकान दूर करने हेतु मालिश, भजन-कीर्तन और आर्थिक सहयोग जैसी सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. इसके अलावा भी जरुरतमंदों की सहायता बेहद तत्परता से की जाती है. स्वयंसेवक सेवा को ही भक्ति मानते हुए दिन-रात इस कार्य में लगे हुए हैं. इस शिविर की सबसे बड़ी ताकत श्रीराम सेवा संघ के समर्पित सदस्य हैं, जो न किसी पद के मोह में बंधे हैं और न किसी वेतन पर आश्रित. यहां हर सदस्य पूरी ऊर्जा, श्रद्धा और संसाधनों के साथ सेवा में जुटे हुए हैं. यही समर्पण इस शिविर को एक मिशन और श्रीराम सेवा संघ को एक जीवंत आंदोलन बनाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है