पूर्णिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीवान में आयोजित चुनावी रैली पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया गया. उन्होने कहा कि रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया, आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा जीविका दीदियों को जबरन रैली में भेजा गया. श्री यादव ने रैली के लिए बड़े पैमाने पर पैसे भी बांटे जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा स्कूल-कॉलेज बंद कराकर शिक्षा का नुकसान और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है जिसे बिहार की जनता देख रही है और समझ चुकी है. एनडीए सरकार से लोग ऊब चुके हैं. बिहार में इंडिया गठबंधन अब मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है और जनता के बीच नई उम्मीद जगा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है