21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बनमनखी व जानकीनगर में पांच करोड़ की लागत से नौ योजनाओं का किया शिलान्यास

बनमनखी व जानकीनगर

प्रतिनिधि,बनमनखी . बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड की ओर से मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत नगर परिषद बनमनखी एवं नगर पंचायत जानकीनगर में कुल 9 महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया गया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए बनमनखी विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि नगर परिषद बनमनखी में वार्ड नंबर 18 में शंकर चौधरी के घर से दुर्गा स्थान रोड तक नहर पर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य 10197527 रुपया ,नगर परिषद बनमनखी वार्ड नंबर 03 में धीमा जाने वाली रोड में दुर्गा स्थान तक नहर पर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य 10452296 एवं नगर परिषद बनमनखी की क्षेत्र संख्या 12 में हनुमान नगर से चीनी मिल के बगल से वार्ड नंबर 13 धमदाहा रोड तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य 17076306 रुपया शामिल है. वहीं नगर पंचायत जानकीनगर में वार्ड नंबर 13 में निर्मित कला मंच परिसर की चहारदिवारी, जानकीनगर संथाल टोला वार्ड नंबर 13 में प्राथमिक विद्यालय सिकठिया से राधा नगर जाने वाली सड़क डैनैज पर सड़क निर्माण कार्य ,वार्ड नंबर 5 ढलाई शर्मा के घर से कारी महतो के घर तक पीसीसी निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 14 में अनंत भगवान स्थान से उत्तर कल भट्ट निर्माण कार्य,जानकीनगर वार्ड नंबर 1 में परदेसी के घर से चंदेश्वरी शर्मा के जमीन तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य,वार्ड नंबर 1 में अगहनु ऋषि के घर से देवनारायण पासवान के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास संपन्न हुआ. इस तरह बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के नगर निकायों में कुल 4 करोड़ 95 लाख 54 हजार618 रुपया की लागत से नौ योजनाओं का शिलान्यास संपन्न हुआ है . उन्होंने बताया कि बनमनखी नगर परिषद के प्रमुख 50 स्थान पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है.वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना फेज वन में 369 लोगों को किस्त की राशि निर्गत हुई है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना फेज 2 का कार्य भी चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel