पूर्णिया. मौसम का मूड मानसूनी बना हुआ है पर झमाझम बारिश नहीं हो रही है. यह अलग बात है कि रुक-रुक कर होने वाली बारिश ने काफी हद तक गर्मी से राहत दी है. वैसे, शुक्रवार को पूरे दिन आसमान में बादल आते-जाते रहे पर बरसे नहीं. आईएमडी की मानें तो देर शाम तक बारिश के आसार हैं. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे के अंदर जिले में कई जगहों पर बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के इंडेक्स के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 17 मिमी. बारिश दर्ज की गई है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 34.2 एवं न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. पूर्णिया के मौसम पूर्वानुमान इंडेक्स के अनुसार अगले छह दिनों तक लगातार बारिश होने वाली है. इसमें चार दिनों तक भारी एवं अंतिम दो दिन हल्की मध्यम स्तर की बारिश के आसार हैं. मौसम इंडेक्स में आगामी 4 अगस्त तक तेज हवा और बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना बतायी गई है जबकि 6-7 अगस्त को बारिशके साथ धूल भरी आंधी के आसार बताए गये हैं. मौसम का मिजाज देखते हुए आईएमडी की ओर से रविवार तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है