पूर्णिया. झमाझम बारिश के दिन अब करीब आ गये हैं. आगामी 13 जून के बाद पूर्णिया के रास्ते बिहार में मानसून प्रवेश कर सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस वर्ष मानसून समय से पहले ही दस्तक दे सकता है और इस बार शुरुआत में ही झमाझम बारिश के आसार बने हुए हैं. वैसे, पिछले साल मानसून पांच दिन देर से 20 जून को पहुंचा था जबकि वर्ष 2023 में एक दिन पूर्व प्रवेश कर गया था. मौसम विशेषज्ञों ने पूर्वानुमान में बताया है कि 13 से 15 जून तक मानसून के प्रवेश करने की संभावना है. इधर, मंगलवार को धूप-छांव के बीच पूरे दिन बारिश की आशंका बनी रही जबकि अधिकतम तापमान 30.0 एवं न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान केन्द्र की मानें तो प्री मानसून की बारिश अब शुरू हो चुकी है. दरअसल, पूर्णिया का मौसम इन दिनों बेहद सुहावना बना हुआ है.तीन दिनों से ठहर-ठहर कर बारिश हो रही है. मंगलवार की सुबह भी कुछ घंटों के लिए जमकर बारिश हुई. इस बीच दस बजे के बाद धूप निकली पर पूरे दिन बारिश जैसी स्थिति बनी रही. पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक एस के सुमन ने बताया कि प्री मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है और इस बार अपेक्षाकृत अच्छी बारिश होने की संभावना भी है. गौरतलब है कि यहां समान्यत: जून से लेकर सितंबर तक मानसून की बारिश होती है. इस साल सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं. इससे किसानों को राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार बुधवार 21 मई को पूर्णिया और आसपास के इलाकों में वज्रपात और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. इस लिहाज से सतर्क रहने की जरुरत है क्योंकि अगले 48 घंटे गरज के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. इधर, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स की मानें तो 22 मई को हल्का गैप लेकर 24 मई तक बारिश के संकेत दिए गये हैं. इस बीच कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना भी बतायी गयी है. मौसम के इस बदलाव का असर आम जनजीवन के साथ खेती किसानी पर भी पड़ा है. बारिश के कारण कई मुहल्लों की सड़कों पर पानी का जमाव देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है