पूर्णिया. बकरीद यानी ईद-उल-अजहा के अवसर पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों और मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर लोगों से मुलाकात की और गले मिलकर उन्हें बकरीद की मुबारकबाद दी. इस दौरान सांसद श्री यादव ने पूर्णिया सदर अस्पताल ईदगाह, माधोपाड़ा ईदगाह, लाइन बाजार बड़ी मस्जिद, राजाबाड़ी, माधोपाड़ा, के नगर के बुधेली, हरदा, भोखराहा, सरसी, बनमनखी और जानकीनगर क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने नमाज के बाद लोगों से हाथ मिलाया, गले मिले और सभी को बकरीद की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि बकरीद बलिदान, सेवा, प्रेम और इंसानियत का प्रतीक है. यह त्योहार हमें आपसी सौहार्द, धार्मिक एकता और सामाजिक समरसता का संदेश देता है. उन्होंने पर्व को एकजुटता और भाईचारे के साथ मनाने और अपने क्षेत्र के विकास में हर व्यक्ति के सक्रिय योगदान की अपील की. इस मौके पर निगरानी अध्यक्ष संजय सिंह, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, दिवाकर चौधरी, सुडू यादव, ई. दिवाकर सिंह, डबलू खान, ई सुनिल यादव, सुमित यादव, करण यादव, सोनू यादव, अशोक गुप्ता, संजय केशरी, संगम, नितेश गुप्ता आदि साथ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है