वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए के लिए निगम की बंदोवस्ती प्रक्रिया पूरी
शहर के हाट, पार्किंग स्थल और वध शालाओं की हुई बंदोबस्ती
बंदोबस्ती में हर तीन साल पर होता है करीब 10 फीसदी का इजाफा
सैरातों की की बंदोबस्ती लेने में कई पुराने संवेदकों ने मारी फिर बाजी
शहर के ऑटो स्टैंडों से निगम को हुई सबसे अधिक राजस्व की प्राप्ति
पूर्णिया. हाट, बाट और सैरात नगर निगम की आय का बड़ा जरिया है और इस साल अलग-अलग सैरातों को बंदोबस्ती के जरिये पूर्णिया नगर निगम को डेढ़ करोड़ से अधिक का राजस्व मिला है. हालांकि यह बंदोवस्ती हर साल होती है पर इस साल राजस्व का आंकड़ा अपेक्षाकृत बढ़ गया है. इस बार नगर निगम के अन्तर्गत आधा दर्जन से अधिक ऑटो स्टैंड, खुश्कीबाग हाट, भट्ठा बाजार हाट, पार्किंग स्थल और वध शालाओं की बंदोबस्ती हुई है. इस बार सभी शहर के सभी जगहों के ऑटो स्टैंडों का करीब 76 लाख रुपये से अधिक राशि की बंदोबस्ती हुई है. सैरातों की की बंदोबस्ती लेने में कई पुराने संवेदकों ने ही बाजी मारी. सैरातों की बंदोबस्ती शर्तों के मुताबिक की गयी.उपलब्ध जानकारी के अनुसार, नगर निगम के सैरातों में सबसे अधिक शहर के ऑटो स्टैंडों से राजस्व की प्राप्ति होती है. शहर में बस स्टैंड, गिरजा चौक पर तीन जगह, लाइन बाजार के बिहार टॉकीज मोड़, कटिहार मोड़, गुलाबबाग के जीरो माइल के नजदीक तीन जगहों पर ऑटो स्टैंड बनना है. इसमे से कई जगह स्टैंड का निर्माण हो चुका है. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इन ऑटो स्टैंडों की बंदोबस्ती 76 लाख 10 हजार में हुई है. विभागीय जानकारों के अनुसार, लाइन बाजार में बिहार टॉकीज मोड़ स्थित मुख्य ऑटो पड़ाव 2 लाख 59 हजार में बंदोबस्ती हुई है. इसी तरह जिला परिषद अतिथि गृह से लाइन बाजार पार्किंग स्थल 4 लाख 6000 रुपये में बंदोबस्ती हुई है. जबकि जिला स्कूल रोड खीरु चौक के नजदीक पार्किंग 80 हजार रुपये में बंदोबस्ती हुई है. गौरतलब है कि शहर में ऑटो की संख्या लगातार बढ़ रही है जिससे बड़ी संख्या में लोग अपनी जीविका चलाते हैं. इस लिहाज से ऑटो स्टैंड के जरिये निगम ने अपने राजस्व में वृद्धि की है.
हाटों की बंदोवस्ती से भी बढ़ा निगम का राजस्व
इसी क्रम में हाटों की बंदोवस्ती भी की गयी. इसमें अकेले खुश्कीबाग हाट की बंदोवस्ती 28 लाख 42 हजार 100 रुपये में बंदोवस्ती की गयी. इसी तरह भट्ठा बाजार हाट की 5 लाख 29 हजार रुपये में बंदोबस्ती हुई है. यदि वध शाला की बात करें तो मधुबनी वधशाला 41 हजार रुपये और भट्ठा बाजार वधशाला की बंदोबस्ती 38 हजार 200 रुपये में हुई है. निगम क्षेत्र के सेरातों की बंदोबस्ती 2025-26 के लिए हुई है. जानकारी के मुताबिक बंदोबस्ती में हर तीन साल पर करीब दस फीसदी का इजाफा होता है. इस बार पिछले साल की तरह ही डाक रखा गया था. नियमानुसार, बंदोवस्ती के एवज में निगम द्वारा कई सुविधाएं दी जाती हैं.
ऑटो स्टैंडों पर बहाल की जाएं सुविधाएं
शहर के कई ऑटो ड्राइवरों का कहना है कि उनलोगों से रोजाना 15 रुपये टैक्स तो लिया जाता है लेकिन बदले में सुविधाएं मुहैया नहीं करायी जाती हैं. जिला ऑटो संघ के जिलाध्यक्ष जहांगीर आलम उर्फ लड्डू ने बताया कि शहर में ऑटो स्टैंडों का निर्माण काफी लेट लतीफी से हो रहा है. उन्होंने शहर में ऑटो स्टैंडों का निर्माण जल्द ही कराने की मांग की है और कहा है कि नियमानुसार निगम की ओर से सभी ऑटो स्टैंडों पर पेयजल, शौचालय और यूरिनल की व्यवस्था की जानी चाहिए.
———————आंकड़ों पर एक नजर
76 लाख 10 हजार राशि की बंदोबस्ती आटो स्टैंडों की हुई2 लाख 59 हजार की आय बिहार टॉकीज मोड़ ऑटो पड़ाव से हुई
4 लाख 6000 रुपये का राजस्व लाइन बाजार पार्किंग स्थल से मिला80 हजार रुपये का रेवन्यू जिला स्कूल रोड पार्किंग स्थल का आया
28 लाख 42 हजार 100 रुपये में की गयी खुश्कीबाग हाट की बंदोवस्ती5 लाख 29 हजार रुपये का राजस्व शहर के भट्ठा हाट से आया
————————-कहते हैं सिटी मैनेजर
नगर निगम क्षेत्र के सैरातों की बंदोबस्ती हुई है. सैरातों में मधुबनी हाट और भट्ठा बाजार हाट की बंदोबस्ती अभी नहीं हुई है. शहर के सभी ऑटो स्टैंड, पार्किंग स्थल, वधशाला आदि की बंदोबस्ती पूरी पारदर्शिता के तहत की गयी है. सैरातों की बंदोबस्ती नियम के तहत सभी एजेंटों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है.पवन कुमार पवन, सिटी मैनेजर नगर निगम पूर्णिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है