श्रीनगर. थाना कांड संख्या 70 2025 पॉक्सो एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस ने मात्र 15 दिनों के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि फरियानि गांव निवासी अमित राम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति बीते 30 जून को एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में उक्त थाना कांड संख्या के तहत उसे नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है