पूर्णिया. प्रकृति पर्व सरहुल-बाहा पूजा का आयोजन मंगलवार को शहर के राजेंद्र बाल उद्यान में हर्षोल्लास के साथ होगा. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी देते अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष विजय उरांव ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्य रूप से आदिवासी समुदाय द्वारा चैत्र मास के तृतीय शुक्लपक्ष में मनाये जाने वाले प्रकृति पर्व सरहुल-बाहा पूजा का भव्य आयोजन सरहुल-बाहा पूजा स्थल राजेन्द्र बाल उद्यान में होगा. पूजा की तैयारी में आदिवासी विकास परिषद और सरहुल-बाहा पूजा समिति, पूर्णिया प्रमंडल आदिवासी छा़त्र एवं युवा समिति सहित कई अनुसांगिक संगठन सक्रिय रूप से लगे हुए हैं. जिलाध्यक्ष ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि सरहुल-बाहा पूजा समारोह को राजकीय दर्जा मिलने के बावजूद भी जिला के मुख्यालय राजेन्द्र बाल उद्यान में आयोजित होने वाले सरहुल-बाहा पूजा समारोह में सरकार व जिला प्रशासन की ओर से कोई भी आर्थिक सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि राजेन्द्र बाल उद्यान सरहुल बाहा पूजा समारोह को आर्थिक सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है