27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच 31 डांगराहा पुल के पास बोल्डर देने में लापरवाही, दुर्घटना की आशंका

दुर्घटना की आशंका

बायसी. एनएच 31 डांगराहा पुल के पश्चिम पार की दक्षिण तरफ बारिश के पानी से सड़क किनारे बने गड्ढे को बंद करने के लिए एनएच की ओर से उसमें बोल्डर डाला गया है. जबकि उस जगह पर सड़क की ढाल 120 मीटर है . ग्रामीण मोहम्मद अफसर आलम का कहना है कि गड्ढे को भरने के लिए बोल्डर एक तरफ से बिछाना था. मगर वहां बोल्डर बिछाने के बदले ट्रक से बोल्डर लाकर सिर्फ डाल दिया गया है.यदि एक भी बोल्डर वहां से लुढ़क गया तो कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. वहां सड़क की ढाल इतना ज्यादा है कि सड़क से उतरने के लिए सीढ़ी बनायी गयी है . बिना सीढ़ी के सहारे सड़क से नहीं उतरा जा सकता है. ग्रामीण मसूद आलम का कहना है कि सड़क किनारे गांव है . वहां अक्सर बच्चे खेलते रहते है .किसी भी तरह एक भी पत्थर सड़क से गिर गया तो वह सीधे नीचे आ जाएगा. उन लोगों को अपने बच्चे की हर हमेशा चिंता बनी रहती है. ग्रामीण अयूब आलम, तहसीर सोहेल अहमद, तहजीब आलम, अताउररहमान, जहांगीर आलम, रफीकुल समेत सैकड़ो लोगों ने एनएच से बोल्डर को पुनः बिछाने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel