तकनीकी कारणों से 6 मई की पूर्व निर्धारित तिथि के बदले नयी तिथि देगा विवि पूर्णिया. पूर्णिया विवि के स्नातक सत्र 2025-29 सीबीसीएस के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की नयी तारीख जल्द घोषित की जायेगी. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तकनीकी कारणों से पूर्णिया विवि के स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 सीबीसीएस पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की पूर्व निर्धारित तिथि 6 मई से थी. 6 मई के स्थान पर नयी तिथि की घोषणा शीघ्र की जायेगी. इसकी सूचना वेबसाइट पर दी जायेगी. यह जानकारी डीएसडब्लू की ओर से दी गयी है. गौरतलब है कि सीमांचल के करीब तीन दर्जन डिग्री कॉलेजों में 50 हजार से अधिक सीट के लिए यह नामांकन होगा. एक जुलाई से नये सत्र की कक्षा प्रारंभ किये जाने का भी लक्ष्य रखा गया है. छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन पत्र में गृह जिला समेत कुल 02 जिला और अधिकतम 07 महाविद्यालयों का विकल्प उपलब्ध रहेगा. इनमें 05 महाविद्यालय गृह जिला में जबकि 02 अन्य एक ही जिले के होंगे. किशनगंज जिला में कम महाविद्यालय होने के कारण गृह जिला में 03 जबकि अन्य एक ही जिले में 04 महाविद्यालय के विकल्प उपलब्ध होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है