24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुलाबबाग में फूड ग्रेन हब को नया लुक देने की तेज हुई कवायद

प्राक्कलन के अनुरुप पारदर्शिता के साथ हो निर्माण कार्य: खेमका

प्राक्कलन के अनुरुप पारदर्शिता के साथ हो निर्माण कार्य: खेमका

विधायक ने किया कार्यों का निरीक्षण, अभियंताओं की टीम थी साथ

पूर्णिया. शहर के गुलाबबाग स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में फूड ग्रेन हब को नया लुक देने की कवायद तेज हो गयी है. इस परिसर के जीर्णोद्धार एवं आधारभूत संरचना के विस्तार के लिए बनी बहुआयामी योजना के पहले चरण में कई अहम कार्य पूरे कर लिए गये है जबकि दूसरे चरण के कार्यों को भी गति दी जा रही है. विधायक विजय खेमका ने अधिकारियों को प्राक्कलन के अनुरूप सड़क मोटरेबल बनाने के साथ पूरी पारदर्शिता के साथ निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है. श्री खेमका ने बिहार राज्य पुल निगम के कार्यपालक अभियंता टीम के साथ निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया.

गौरतलब है कि गुलाबबाग मार्केट यार्ड को नया लुक देने के 15 करोड़ के मास्टर प्लान के तहत जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान विधायक श्री खेमका ने कहा कि एनडीए की सरकार में यार्ड में पहले चरण के कार्य में बाउंड्री वॉल, नाला, सड़क तथा यार्ड के पिछला गेट का निर्माण हो चुका है जिससे ट्रकों का आवागमन सुगम हुआ. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के कार्यों में 218 दुकान बनकर तैयार है. वॉच टावर, 72 मीटर लंबा दो सेड, सड़क और नाला तैयार हुआ है जबकि प्रशासनिक भवन, बैंक, डाकघर, गेस्ट हाउस का निर्माण हो रहा है. इस दौरान पुल निगम के अधिकारियों ने यार्ड में चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी.

डीलक्स शौचालय, मजदूर शेड बनकर तैयार

गुलाबबाग मार्केट यार्ड में डीलक्स शौचालय, मजदूर शेड, मजदूर कैंटीन का निर्माण पूरा हो चुका है. योजना के अगले चरण में मछली और फल बाजार के साथ 96 मीटर का शेड का भी निर्माण किया जाएगा जबकि आलू प्याज पट्टी में बड़ी संख्या में दुकानें बनने वाली है. निरीक्षण के दौरान विधायक श्री खेमका ने कहा कि एनडीए की सरकार में किसान, मजदूर, व्यवसायी, कर्मचारी सभी का ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि यह महज यार्ड नहीं, राष्ट्रीय मंडी है जहां से हजारों लोग जुड़े हैं. निरीक्षण क्रम में विधायक श्री खेमका ने पुल निगम के कार्यपालक अभियंता से निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा ताकि दुकानों के आवंटन के साथ नये एवं पुराने दुकानदारों को नयेभवन में शिफ्ट किया जा सके. इस दौरान विजय मांझी, जय किशन साह, पवन सहनी, पप्पू कामती, पप्पू पासवान, मुन्ना ठाकुर, संतोष चौहान, हरि चौहान, रुपेश शर्मा सहित स्थानीय व्यवसायी मौजूद थे.

——————

खास बातें

15 करोड़ के प्रथम चरण के तहत हो रहा निर्माण कार्य

100 करोड़ के द्वितीय चरण में होना है कई शेड व भवनों का निर्माण

68 एकड़ में के यार्ड परिसर में चल रहा है जीर्णोद्धार का काम

53 साल पुराना है गुलाबबाग मार्केट यार्ड का इतिहास

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel