22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया में होगी गंगोत्री महासभा की अगली बैठक

अखिल भारतीय गंगोत्री महासभा

रुपौली. अखिल भारतीय गंगोत्री महासभा अपने समाज के कल्याण और विकास के लिए काम करती है. बीते दिन रूपौली प्रखण्ड के डोभा मिलिक पंचायत के मैनमा गांव में अखिल भारतीय गंगोत्री महासमा की कार्यकारिणी समिति ने कई अहम निर्णय लिये. इनमें महासभा के रिक्त पदों को भरना, महासभा का झंडा एवं मोनोग्राम, बाबा अनंत दास एवं जहनू ऋषि की मूर्ति की स्थापना, दिल्ली में महासभा के कार्यालय की स्थापना, महासभा की तरफ से कैलेंडर एवं पत्रिका का प्रकाशन शामिल है. महासभा की अगली बैठक पूर्णिया में रखने का भी प्रस्ताव पास हुआ. इस बैठक की अध्यक्षता कार्यसमिति के वरीय सदस्य एवं महासभा के सहायक मंत्री आनन्दी प्रसाद मंडल ने की. बैठक में महासभा के महामंत्री सुरेश प्रसाद मंडल, संयुक्त मंत्री दीपनारायण मंडल, अंकेक्षक नागेन्द्र नारायण शमी, सदस्य अजय कुमार मंडल, सांसद,भागलपुर, वासुकीघर मंडल, लक्ष्मीकांत मंडल, पूर्व विधायक, चन्द्रशेखर मंडल, रामचन्द्र दास, जनार्दन प्रसाद शर्मा, पूर्व प्राचार्य, टीएनबी कॉलेज, कैलाश मंडल, जयप्रकाश मंडल, प्रो डॉ रतन मंदल, पूर्व विधायक बीमा भारती, जिला परिषद सदस्य भवानीपुर रानी कुमारी, जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव कलाधर मंडल आदि मौजूद थे. मंच संचालन डॉ उमेश प्रसाद नीरज ने किया. महासभा के वक्ताओं ने अपने समाज को हर प्रकार से मजबूत और विकसित करने का संकल्प किया. महासभा के महामंत्री सुरेश प्रसाद मंडल एवं आयोजक डॉ उमेश प्रसाद नीरज ने यह प्रेस विज्ञप्ति जारी की. फोटो. 14 पूर्णिया 11-बैठक में मौजूद महासभा के सदस्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel