बीकोठी. प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित कौशल विकास केंद्र में कार्य कर रहे सुरक्षागार्ड सोमी मंडल एवं सफाईकर्मी योगेंद्र मेहतर को 15 माह से पगार नहीं मिला है. ऊपर से चयनमुक्त कर दिया गया. इस बाबत दोनों पीड़ित कर्मी ने बीडीओ को आवेदन दिया है. इस संबंध में बीडीओ कैलाशपति मिश्र ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांचोपरांत उचित करवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है