पूर्णिया. स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में पहली मेरिट लिस्ट पर अब 24 जुलाई तक नामांकन होगा. यह जानकारी देते हुए विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2025-29 के अंतर्गत ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया में छात्रों की भारी भागीदारी देखने को मिल रही है.मंगलवार को अपराह्न 4:33 बजे तक कुल प्राप्त आवेदन 59581 में से प्रवेश स्वीकृत कुल छात्रों की संख्या 20,625 हो गयी है. बैचलर ऑफ कॉमर्स में कुल प्राप्त आवेदन 1,173 में प्रवेश स्वीकृत 620, बैचलर ऑफ साइंस में कुल प्राप्त आवेदन 8,764 में प्रवेश स्वीकृत 3,643 और बैचलर ऑफ आर्टस में कुल प्राप्त आवेदन 49,644 में से प्रवेश स्वीकृत 16,362 शामिल हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नामांकन प्रक्रिया को पारदर्शी, सुचारू एवं समयबद्ध रूप से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। छात्रों एवं अभिभावकों से अनुरोध है कि वे समय पर आवेदन व दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है